Blog

हत्या की घटना के बाद ग्रामसभा का आयोजन—थाना प्रभारी ने दिया नशा मुक्ति व सामाजिक जागरूकता का संदेश

हत्या की घटना के बाद ग्रामसभा का आयोजन—थाना प्रभारी ने दिया नशा मुक्ति व सामाजिक जागरूकता का संदेश

आरंग। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुकरा में शनिवार को हुई युवक की हत्या की घटना के बाद रविवार 5 अक्टूबर को ग्रामसभा का विशेष आयोजन किया गया। इस सभा में ग्राम के वरिष्ठजन, महिला समूह, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम में बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभावों को रोकना एवं युवाओं में सामाजिक जागरूकता फैलाना रहा।ग्रामसभा में विशेष रूप से उपस्थित थाना मंदिरहसौद प्रभारी आशीष यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, “नशा हर बुराई की जड़ है, इसे खत्म करने का संकल्प आज सभी को लेना होगा।” उन्होंने युवाओं को समझाते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान दें, उन्हें देर रात तक बाहर न रुकने दें और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।थाना प्रभारी यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित सामग्री बेचता है या नशा करता है, तो ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव को नशामुक्त बनाना केवल पुलिस की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। साथ ही सभी वाहन चालकों को अपने वाहन के समस्त दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी।थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि नाबालिक बच्चों के प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामलों में किसी के द्वारा संरक्षण दिया जाता है, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कानूनी प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे।सभा के अंत में उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पुलिस प्रशासन एवं ग्रामवासी मिलकर नशा उन्मूलन की दिशा में कार्य करें और ग्राम कुकरा को नशामुक्त व आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करें। ग्रामसभा का यह आयोजन ग्राम में शांति, एकता और सामाजिक सुधार की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button