स्कूल में रंगारंग “फ़न फेयर” का आयोजन-लर्न बाई फन के कांसेप्ट पर बच्चों और शिक्षकों ने लगाये व्यंजनों के स्टॉल

आरंग। गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग “फ़न फेयर” का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों और शिक्षकों ने लर्न बाई फन के कांसेप्ट पर मिलकर चाट,पकौड़ी, भेल–पूरी, दाबेली, मसाला पापड़, स्प्राउट चाट, इडली-डोसा, चाय कॉफी, आइस्क्रीम के विभिन्न खाद्य व्यंजनों के स्टॉल लगाए। अभिभावकों और आगंतुकों ने इन स्टॉलों पर जाकर स्वाद का आनंद लिया और बच्चों की मेहनत की सराहना की। इसके अलावा खेलकूद और मनोरंजन की गतिविधियों में स्ट्रॉ बॉल, पेंसिल कप,मिकी माउस, टेम्पोलिन को शामिल किया गया।मेले में अभिभावकों के लिए विशेष रूप से मनोरंजन हेतु अलग-अलग प्रतियोगिताओं की व्यवस्था रही। हैंड राइटिंग, केश कला,अल्पना मेकिंग प्रतियोगिता, पेपर डांस, बलून बर्स्ट जैसे नए और रोचक खेलों में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि आरंग BEO दिनेश शर्मा एवं ABO लखेश्वर रात्रे के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिभावकों के लिए स्मृति चिन्ह(बचत का संदेश देते हुए) मिट्टी के गुल्लक और मोमेंटो से पुरुस्कृत किया गया।मेले में एक स्टेशनरी स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पेन, पेंसिल, कॉपी, रंग-बिरंगे चार्ट, ड्राइंग शीट्स और क्राफ्ट सामग्री प्रदर्शित की। बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गए व्यंजन भी प्रस्तुत किए, जिन्हें खा कर अभिभावकों ने उनकी स्वाद की प्रशंसा की। इस स्टॉल ने मेले को और भी शिक्षाप्रद बना दिया और विद्यार्थियों को व्यवहारिक अनुभव तथा जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।विद्यालय के प्राचार्य हरेश कुमार दास ने कहा कि “फ़न फेयर केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि अभिभावकों के लिए भी आनंद और सहभागिता का अवसर है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं तथा अभिभावकों को विद्यालय से और गहरा जुड़ाव महसूस कराते हैं।” विद्यालय के संचालक यशवंत कुमार चतुर्वेदी ने भी कहा कि “यह आयोजन बच्चों और अभिभावकों दोनों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और उत्साह को प्रदर्शित कर सकते हैं। यह शिक्षा और संस्कृति का संगम है।”कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा, “गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को एक साथ जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। प्रतियोगिताओं में अभिभावकों को शामिल कर पुरस्कार देना विद्यालय और समाज के बीच सहयोग और सहभागिता की भावना को और मजबूत करता है।”इस प्रकार “फ़न फेयर” ने विद्यालय के वातावरण को उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से भर दिया। बच्चों की मुस्कान, अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी, शिक्षकों का सहयोग और स्टेशनरी स्टॉल जैसी नई पहल ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। यह मेले का अनुभव आने वाले वर्षों तक विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।विद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और नगरवासियों को एक साथ जोड़ दिया। पूरे वातावरण में उत्साह और उमंग का माहौल था।
विनोद गुप्ता-आरंग


