Blog

सेवानिवृत्ति के साथ मिला पेंशन अदायगी आदेश-चेहरे में दिखी मुस्कान….

सेवानिवृत्ति के साथ मिला पेंशन अदायगी आदेश-चेहरे में दिखी मुस्कान….

आरंग। किसी कर्मचारी के लिए सेवानिवृत्ति होना यादगार पलों में से एक होता है. इसी संदर्भ में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैहार के शिक्षक मदनलाल साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला चीचा के प्रधान पाठक नवीन चंद्र ध्रुव 31 मार्च की स्थिति में सेवानिवृत हो रहे हैं, और विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने तत्परता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूरी करने पर उन्हें पेंशन अदायगी आदेश प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मुंह मीठा कराया तथा इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोश लेखा पेंशन विभाग रायपुर एवं पेंशन शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड 2 गिरधर ढिढी आरंग की प्रशंसा की। इस अवसर पर भावुक होते हुए दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने सेवा काल के स्वर्णिम पलों को याद किया तथा इस दौरान प्राचार्य गण सुरेंद्र उपरडे बड़गांव,श्रीराम निषाद सेमरिया (समोदा) कार्यालय स्टाफ घनश्याम रात्रे, केशव डहरिया, पीडी मानिकपुरी लकी डहरिया, भानु साहू , संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा, सुरेंद्र चंद्र सेन, परमेश्वर चतुर्वेदानी आदि एवं शिक्षक मनोज मुछावर,राजपाल चंद्राकर, भुवनेश्वरी कुंजे, याशिक शर्मा, डागेश्वर साहू, वेदप्रकाश पटेल आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button