सुशासन तिहार का दूसरा चरण-आवेदनों का त्वरित निराकरण कर नपा अध्यक्ष द्वारा आवेदकों को सौपा गया जन्म प्रमाण पत्र व राशन कार्ड…

आरंग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के माध्यम से प्रदेशवासियों के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। तीन चरणों में आयोजित सुशासन तिहार का दूसरा चरण शुरू हो चुका है इसमें लोगों से मिले आवेदनों का मिशन मोड में निराकरण किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की सार्थक पहल है। यह न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है। सुशासन तिहार में डिजिटल तकनीकों का उपयोग नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरल, त्वरित और प्रभावशाली बना रहा है।

इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद आरंग में सुशासन तिहार में आये राशन कार्ड संबंधित आये आवेदनो की अतिशीघ्र निराकरण किया गया व कार्ड संबंधित लोगों को डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा राशन कार्ड वितरित किया गया। साथ ही जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुरली साहू को उनके पुत्री दाक्षि साहू का जन्म प्रमाण पत्र बना कर प्रदान किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका आरंग के उपाध्यक्ष हिरामन कोसले एवं पार्षद नरेन्द्र लोधी , संतोष लोधी ,पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर , विक्रम परमार खिलेश धुरंधर सहित नगरपालिका के स्टाफ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


