छत्तीसगढ़

सीएम साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार के साथ मनाई दिवाली, प्रदेशवासियों को भी दी शुभकामनाएं

रायपुर। देशभर में कल दिवाली का त्योहार मनाया गया। यह “अंधकार पर प्रकाश की विजय” और “बुराई पर अच्छाई की जीत” का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी परिवार के साथ दिवाली मनाई।

सीएम साय ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ॐ दीपज्योतिः परमब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥ दीपोत्सव के पावन अवसर पर, गृह ग्राम बगिया में परिवार के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

दीपावली, दीप जलाने के साथ ही अपने भीतर और समाज में सकारात्मकता और आशा का प्रकाश फैलाने का पर्व है। भगवान गणेश और मां लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि हर छत्तीसगढ़वासी के जीवन में सुख, सुमति और समृद्धि के दीप निरंतर प्रकाशित रहें। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button