Blog

सावन महोत्सव का हुआ सफल आयोजन-ये चुनी गई सावन क्वीन….

सावन महोत्सव का हुआ सफल आयोजन-ये चुनी गई सावन क्वीन….

आरंग।सावन आगमन के पूर्व संध्या पर जागृति महिला मंडल गुप्ता समाज आरंग के द्वारा “सावन महोत्सव” मनाते हुए पवित्र सावन मास का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गोपाल जी के पूजा आरती और कनिष्का,स्वास्ति, ज्योति,श्वेता के नृत्य के साथ हुआ।एक पौधा जागृति महिला मंडल के नाम की भावना के साथ वृक्षारोपण के लिए आंवला, हरसिंगार व विद्या के पौधे भेट कर जागृति महिला मंडल के सभी पदाधिकारी का सम्मान किया गया।महोत्सव में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। कलश सजाओ प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चो ने उत्साह से भाग लिया।

कलश प्रतियोगिता में प्रथम मंजु पुरुषोत्तम गुप्ता द्वितीय नीता गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर शिखा गुप्ता रही । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम सविता गुप्ता द्वितीय मंजु पुरुषोत्तम गुप्ता एवं मंजु चंद्रकांत गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर विजयलक्ष्मी गुप्ता रही । निर्णायक श्रीमती शशि कला गुप्ता ,रेशू गुप्ता व पुष्पा गुप्ता थी।सभी प्रतिभागियों को जागृति महिला मंडल की और से पुरस्कृत किया गया। नृत्य, नाटक, मनोरंजन खेल व स्वल्पाहार का सभी ने आनंद लिया। श्रीमती श्वेता रामकुमार गुप्ता को सावन क्वीन चुना गया।कार्यक्रम का सफल संचालन कर्णिका, ज्योति एवं धात्री गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष कर्णिका गुप्ता, उपाध्यक्ष ममता गुप्ता ,सचिव ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंजु हेमंत गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव धात्री गुप्ता , कार्यकारिणी शारदा, रूपाली, अंजनी ,राजेश्वरी, सविता, सौम्या व संरक्षक श्रीमती मंजु चंद्रकांत गुप्ता, मंजु पुरुषोत्तम गुप्ता, शीला गुरुगोस्वामी ,प्रतिभा व गायत्री गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस अवसर पर कसौंधन गुप्ता समाज आरंग की सभी महिलाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button