Blog

साईकल पाकर बच्चो ने समय पर स्कूल पहुंचने का लिया शपथ

साईकल पाकर बच्चो ने समय पर स्कूल पहुंचने का लिया शपथ

आरंग। माँ भगवती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा {पलौद } में कक्षा 09वी की 101 बालिकाओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकल वितरण शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमन लाल चंद्राकर,मंडल उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रिंकू चंद्राकर,सरपंच प्रीत कुमार जांगड़े,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पलौद मंडल के अंकित पाल,संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा द्वारा किया गया !समस्त सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत करते हुए विद्याथियों को साइकल सौंपा गया ! बच्चो ने साइकल पाकर उत्साहित नजर आये ! मंडल उपाध्यक्ष रिंकू चंद्राकर द्वारा बच्चो को निर्धारित समय पर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया और बच्चो ने समय पर उपस्थिति के लिए शपथ भी लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एम एल चंद्राकर, व्याख्यता श्रीमती शांति ध्रुव,श्रीमती के केरकेट्टा,श्रीमती के के शर्मा,श्रीमती पी परगनिहा, धनराज दुबे,NCC प्रभारी श्रीमती भारती चंद्राकर,पीटीआई श्रीमती त्रिवेणी बगरिया,श्रीमती रुख़मीन साहू उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button