Blog

सरस्वती शिशु मंदिर तुमगांव में 9वीं की छात्रा रूपाली साहू 81.16% के साथ प्रथम रही

सरस्वती शिशु मंदिर तुमगांव में 9वीं की छात्रा रूपाली साहू 81.16% के साथ प्रथम रही

सरस्वती शिशु मंदिर तुमगांव में बुधवार को वार्षिक परीक्षा कक्षा 9 वीं व 11वीं के परिणाम की घोषणा की गई। इस दौरान कक्षा 9वीं की छात्रा रूपाली साहू 81.16% के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं भानु जलक्षत्री 80% के साथ द्वितीय स्थान व अंजली साहू ने 74.83% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय के कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय से चंचल साहू 80% के साथ प्रथम स्थान रीमा गोस्वामी 73.8% के साथ द्वितीय स्थान व पुष्पांजली साहू 70.8% के साथ तृतीय स्थान बनाया। कला संकाय कक्षा ग्यारहवीं से रोशनी साहू 74% के साथ प्रथम स्थान, हिमांशी साहू 68% के साथ द्वितीय स्थान व महेश्वरी धीवर 66.8% के साथ तृतीय स्थान बनाया। रूपाली साहू कक्षा 9वीं व कक्षा ग्यारहवीं ने संपूर्ण विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय व अपने परिवार को गौरवांवित किया। संस्था के प्राचार्य डी.के. निर्मलकर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी व आगामी वर्ष में बोर्ड परीक्षा में और अच्छे हैं अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के आचार्य एवं दीदी सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी आर.के साहू आचार्य जी ने दी।

Related Articles

Back to top button