सरपंच पर बेजा कब्जा कर घर बनाये जाने का आरोप-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने की शिकायत…
आरंग। आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कोसमखुंटा के सरपंच रमेश साहू की मनमानी से ग्रामीण खासे परेशान है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रहास साहू ने उक्त आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच रमेश साहू द्वारा खल्लारी मंदिर के समीप लगभग 2 एकड घास भूमि में अतिक्रमण कर अपना निजी आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी भी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जनपद सीईओ को लिखित रुप में की गई है। उन्होंने सरपंच और कई आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच द्वारा 14 लाख रु. की स्वीकृत बाडी का पैसा लेकर पीएम आवास का निर्माण कार्य किया जाना एवं साथ ही पिछडा वर्ग प्राधिकरण मद से 10 लाख रु. के नाला निर्माण की स्वीकृत राशि में से 1 लाख 40 हजार रु. नगद राशि सरपंच स्वयं अपने पास रखे जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि नाले में पानी आ जाने के कारण उपरोक्त कार्य वर्तमान तक प्रारंभ नही किया गया है और न ही उक्त स्थल पर निर्माण सामग्री गिट्टी, रेती आदि डाली गई है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे व मनरेगा में गडबडी की शिकायत पी.ओ. अनिल चंद्राकर को की जा रही है।
विनोद गुप्ता-आरंग