आप की खबरआरंगगरियाबंदछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबरयोजनाएंस्वास्थ्य

सरपंच के पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म…चारों बच्चे स्वस्थ…..

सरपंच के पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म…चारों बच्चे स्वस्थ…..

छत्तीसगढ़ – सुकमा जिले के ग्राम पंचायत जैमेर के हमीरगढ़ निवासी आदिवासी एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। इन बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां बताई जा रही है फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही जगदलपुर के बंसल अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ के सरपंच हिरमा कवासी की पत्नी ने जगदलपुर के बंसल अस्पताल में चार बच्चों को जन्म दिया है अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चे स्वस्थ है महिला सुकमा जिले के जैमेर की रहने वाली है। सुकमा जिले में एक साथ चार बच्चों को जन्म देने का यह पहला मामला है हालांकि इससे पहले एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कई मामले जिले में सामने आ चुके हैं लेकिन चार बच्चों के एक साथ जन्म का यहां पहला मामला है कवासी परिवार में चारों बच्चों के जन्म से खुशी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button