सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को और मजबूत बनाने एकता दिवस का आयोजन

खल्लारी/ भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा आधुनिक भारत के शिल्पकार, अद्वितीय राष्ट्रभक्त एवं राजनेता, भारत रत्न लौह पुरुष एवं देश के तात्कालीन प्रथम उप – प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर को खल्लारी में स्थानीय, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, व्यवसायी, पत्रकार, समाजसेवी, ग्रामीणजन आदि के विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन थाना खल्लारी के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नाग एवं समस्त पुलिस स्टाप द्वारा जयंती के विशेष मौके पर सद्भावना दौड़ का कार्यक्रम आयोजन रखा गया था।

इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने खल्लारी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नाग व उनके स्टाप के द्वारा खल्लारी स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 मुख्य मार्ग में सभी एक जुट हो दौड़ लगाया। आयोजन के इस अवसर पर सद्भावना एकता और भाई चार के लिए खल्लारी थाना के पुलिस स्टाप के साथ सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ हुये संकल्पित भी हुये।

जहां भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को जन – जन तक उनके आदर्शों और एक भारत – श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन – सामान्य तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके।
