सरकार गठन के एक वर्ष पुर्ण होने पर, आज लाफिन खूर्द में निःशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का हुआ अयोजन।

भाजपा सरकार के एक वर्ष पुर्ण होने पर आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, एचबी जांच, सिकल सेल नेत्र जांच टीबी , कुष्ट जांच सामान्य जांच एवं मौके पर ही लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

सुबह से ही आज अयोजित शिविर में ग्रामीणो की भीड़ देखी गई। यह शिविर उन ग्रामीणों के लिय काफ़ी फायदेमंद है जो इन सभी जांचों के लिए ज़िला हॉस्पिटल या मेडिकल कालेज नही जा सकते ऐसे मरीज आज के शिविर में लाभान्वित हुए।

शिविर कें दौरान सभी लोगों ने बीपी,शुगर, ब्लड जांच कराएं साथ ही बीमारी का पता लगने पर डाक्टरों द्वारा जांच कर दवाई का भी वितरण किया।