समाज का गौरव-अभिनय (कला) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान के लिए इस अभिनेता का किया गया गया सम्मान
आरंग।कबीर भवन, मानिकपुरी पनिका समाज, रामनगर भिलाई में पीपली लाइव एवं भूलन:द मेज फेम ओंकार दास मानिकपुरी (नत्था) का प्रान्तीय मानिकपुरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर दास मानिकपुरी के नेतृत्व व अन्य सामाजिक बन्धुओ की मौजूदगी में अभिनय (कला) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान हेतु एक सादे समारोह में श्रीफल तथा अंगरखा देकर सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल एवं प्रगतिशील भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई इस शुभ अवसर पर मानिकपुरी पनिका समाज दुर्ग जिलाध्यक्ष सुरेश दास मानिकपुरी रामनगर परिक्षेत्र के अध्यक्ष किसुन दास मानिकपुरी सदस्यगण चिमन दास मानिकपुरी शिक्षिका श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी व मीडिया प्रभारी मोहनदास मानिकपुरी (लखोली आरंग)के अलावा बड़ी संख्या के समाज के लोग उपस्थि थे।
इस अवसर पर सुंदर दास मानिकपुरी ने हमारे समाज के गौरव ओमकार दास मानिकपुरी के जीवन परिचय की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके अभी तक के कला का वर्णन करते हुए बताया कि ओमकार दास मानिकपुरी (जन्म 5 अगस्त 1970) एक भारतीय रंगमंच और फिल्म अभिनेता हैं। वे बृंदानगरम (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी हैं और कई वर्षों तक लोक-रंगमंच के दिग्गज हबीब तनवीर की नया थिएटर कंपनी के सदस्य रहे हैं। मानिकपुरी ने 2010 में आमिर खान प्रोडक्शन की पीपली लाइव में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की। मानिकपुरी का जन्म और पालन-पोषण छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के पास एक गाँव में हुआ था जहाँ उन्होंने पाँचवीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें गाँव की लोक-नाट्य मंडली में शामिल होना पड़ा। वे 1981 में भिलाई के वृंदानगर (वार्ड क्रमांक 20) में चले गए” मानिकपुरी ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में, नाचा नामक लोक रंगमंच के स्थानीय रूप में एक कलाकार के रूप में की और एक घुमंतू गाँव के थिएटर समूह में शामिल हो गए। अक्सर अस्थायी औरखुली हवा के मंचों में प्रदर्शन करतेहुए उन्होंने एक गायक, नर्तक,नकलची और एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में प्रदर्शन किया।बाद में वे नया थिएटर से जुड़ गए जिसकी स्थापना भोपाल में हबीब तनवीर ने की थी। नया थिएटर के साथ उन्होंने भारत और विदेशों में आगरा बाज़ार, चरणदास चोर, कामदेव का अपना बसंत ऋतु का सपना और
सड़क जैसे क्लासिक नाटकों का प्रदर्शन किया है। भोपाल में लोकप्रिय नाटक चरणदास चोर के प्रदर्शन के दौरान, उन्हें फिल्म के सह-निर्देशक अनुषा रिज़वी और महमूद फारूकी ने देखा, जिसके कारण उन्होंने भोपाल में फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। ओमकार दास मानिकपुरी एक भारतीय रंगमंच और फिल्म अभिनेता हैं। वे बृंदानगरम (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी हैं और कई वर्षों तक लोक-रंगमंच के दिग्गज हबीब तनवीर की नया थिएटर कंपनी के सदस्य रहे हैं। मानिकपुरी ने 2010 में आमिर खान प्रोडक्शन की पीपली लाइव में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की।
विनोद गुप्ता-आरंग