Blog

समाजसेवा मे समर्पित श्री रामभक्तो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन-वर्ष भर करते है जरूरतमंदो को सहयोग

समाजसेवा मे समर्पित श्री रामभक्तो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन-वर्ष भर करते है जरूरतमंदो को सहयोग

धर्मनगरी आरंग के श्री रामभक्तो द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे पुनः सैकडो की संख्या मे नगर व आसपास गांव के लोगो ने स्व इच्छा से रक्तदान शिविर मे भाग लिया आयोजन के के सुत्रधार रहे रक्तदाता समूह आरंग एवं टीम एसआरबी के सदस्य बंटी साहू व पुष्कर साहू ने बताया की प्रभु श्री राम जी कृपा से हम प्रतिवर्ष सभी श्री राम जी के भक्त रक्तदान शिविर का आयोजन करते है तथा वर्ष भर आरंग तथा आसपास के गांवो के मरीजो को रक्त उपलब्ध कराकर सहयोग करते है साथ ही साथ इमरजेन्सी रक्तदान भी करते है इसी उद्देश्य व सहयोग भावना के तारतम्य रक्तदान शिविर सम्पन्न हूवा व रक्तदान किये प्रत्येक रक्तवीर भाइयो को नि शुल्क अल्पाहार फुड ड्रींक के साथ सर्टीफिकेट व श्री रामभक्तो की टीम की ओर से अयोध्या में विराजमान रामलला की प्रतिमा भेंट कराया गया रक्तदान के पश्चात शिवनाथ ब्लड बैंक के स्टाफ के द्वारा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु पुरे टीम को बधाई दी कार्यक्रम के व्यवस्था मे लगे श्री रामभक्त युवा यमन बांधे, चमन सिन्हा, नेम साहू, पंकज साहू, यशपाल लोधी, पंकज सिदार, मोनू साहू, मनीष यादव, सूरज साहू, तरुण साहू, महेंद्र लोधी व प्रशांत यादव ने सभी रक्तदान कीये रक्तवीर भाइयो बहनों का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित करते हूवे सभी का सहृदय आभार प्रकट किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button