Blog

समर कैम्प-आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बच्चों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

समर कैम्प-आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बच्चों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

आरंग। श्री राधाकृष्ण विद्या मंदिर आरंग में चल रहे समर कैंप में आज आरंग नगर के मोटिवेशनल स्पीकर आर्यन गुप्ता द्वारा विद्यालय के बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।आज के इस कार्यशाला में बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ जीवन में पढ़ाई का महत्व एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी ली मोटिवेशनल स्पीकर ने खेल-खेल में बच्चों को बताया कि पढ़ाई का क्या महत्व है एवं इसका उपयोग दैनिक जीवन में किस प्रकार किया जा सकता है। सभी बच्चों से इंटरव्यू लेते हुए उनके जीवन के लक्ष्य को जाना एवं उन्हें सही दिशा में सही समय पर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य स्वाति देवांगन, शिक्षक कमल नारायण चंद्राकर, विद्यालय समिति के अध्यक्ष यशवंत प्रकाश गोयल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के 11वीं की बालिकाओं द्वारा खेल-खेल में दिमागी कसरत का अभ्यास छोटे बच्चों को करवाया गया जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button