Blog

समर केम्प-उच्च शिक्षा अधिकारीयो ने आरंग ब्लॉक के इन स्कुलो में पहुच कर किया समर केम्प का निरिक्षण

समर केम्प-उच्च शिक्षा अधिकारीयो ने आरंग ब्लॉक के इन स्कुलो में पहुच कर किया समर केम्प का निरिक्षण

आरंग। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी बच्चों के अंदर शैक्षिक अभिरुचि की अभिव्यक्ति के लिए समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।वही मंगलवार को उच्च अधिकारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालय राकेश पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी डा विजय खंडेलवाल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ने विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया एवं इस आयोजन की सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों की रुचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को निखारने का यह बेहतर माध्यम हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समर कैंप में मैजिक मैथ्स, भाषाई कौशल, नृत्यकला संगीत, चित्रकला, अभिव्यक्ति कौशल खेल-खेल में शिक्षा ,मेहंदी कला, ग्रुप एक्टिविटीज, सामान्य ज्ञान जैसी रोचक गतिविधियां उभर कर सामने आ रही है। साथ ही उच्च अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए रोचक वातावरण में समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जेडी सर एवं डीईओ सर ने मातृसदन सदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिरहसौद, हायर सेकंडरी स्कूल परसदा, हायर सेकंडरी स्कूल लखोली के समर कैंप की गतिविधियों का जायजा लिया। वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ने शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल छतौना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंदिर हसौद, प्राथमिक शाला गोढ़ी में बच्चों एवं शिक्षको से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों में समर कैंप के प्रति गजब का उत्साह देखा। उन्होंने सभी संकुल समन्वयकों के माध्यम से अन्य विद्यालयों में भी समर कैंप आयोजित होने की बात कही।इस अवसर पर प्राचार्य राज्यश्री गुप्ता,केशव वंदे, सेवकराम पाटिल, वंदना पाटिल,प्रकाश सोनवानी, सीएसी परमेश्वर चतुर्वेदानी,सीएसी प्रफुल्ल मांझी सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button