सड़क किनारे पूजा सामग्री बेच रही महिलाओं को नरेश नायक ने किया साड़ी वितरण

महासमुंद। दीपोत्सव के अवसर पर शहर के युवा समाजसेवी नरेश नायक ने मानवता और संवेदना का परिचय देते हुए फुटपाथ पर दीये और पूजा सामग्री बेचने वाली माताओं-बहनों को साड़ी भेंट कर खुशियाँ बांटी।
नायक ने बताया कि दीपावली के मौके पर सड़क किनारे बैठकर माताएं और बहनें मिट्टी के दीये, प्रतिमाएं व अन्य पूजन सामग्री बेचकर लोगों के घरों तक प्रकाश और खुशियाँ पहुँचाती हैं। दिनभर धूप और मेहनत के बावजूद वे मुस्कुराते हुए सेवा करती हैं।
उन्होंने कहा — “इन माताओं-बहनों की दिवाली भी रोशन हो, इसी भावना से मैंने उन्हें साड़ी भेंट कर शुभकामनाएं दी हैं। खुशियों पर सभी का हक है।”
युवा समाजसेवी नरेश नायक के इस सामाजिक कार्य की शहरवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।