आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागबड़ी खबर

संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” की परियोजना पर नेहरू घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” की परियोजना पर नेहरू घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

नवापारा राजिम, 25 फरवरी 2024 । नवापारा नगर में महानदी तट स्थित नेहरू घाट किनारे सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान में निरंकारी ब्रांच – गोबरा नवापारा के समस्त सेवादल भाई-बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर घाट किनारे फैले कूड़े-कचरे को बाहर निकालकर घाट को स्वच्छ बनाया गया। निरंकारी मिशन ब्रांच गोबरा नवापारा के प्रमुख गांधी सचदेव ने बताया कि निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एंव निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य में प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत “स्वच्छ जल स्वच्छ मन” की परियोजना की शुरूआत की गई। इस परियोजना के अन्तर्गत 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथा भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है। ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। अनेक वर्षों से संत निरंकारी मिशन द्वारा समाज कल्याण के लिए वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान इत्यादि जैसे जनकल्याण कार्य सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की रहनुमाई में आयोजित किये जा रहें हैं। आज के इस अभियान में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गोबरा नवापारा राजिम ब्रांच के प्रमुख गांधी सचदेव जी ने सेवादारों तथा नगर पलिका अध्यक्ष एंव नगर पलिका के समस्त सफाई कर्मचारी के उत्साह एंव सेवा की भावना की प्रशंसा की एंव आभार व्यक्त किया।

✍️ तुकाराम कंसारी,राजिम

Related Articles

Back to top button