Blog

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने पेश की नई मिशाल-गणपति बप्पा को ऐतिहासिक फुलो के साथ रेड कारपेट में दी बिदाई-सर्वत्र हो रही सराहना

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने पेश की नई मिशाल-गणपति बप्पा को ऐतिहासिक फुलो के साथ रेड कारपेट में दी बिदाई-सर्वत्र हो रही सराहना

आरंग। धर्मनगरी आरंग मे गणेशोत्सव के विसर्जन बेला मे श्री विघ्नहर्ता परिवार ने एक अलग अंदाज मे पुर्ण सादगी के गणपति जी का विसर्जन कर एक मिशाल शहर के लिये पेश किया जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। गणपति जी को पंडाल से लेकर विसर्जन हेतु तालाब तक रेड कारपेट बिछा लगातार पुष्प वर्षा कर ,गणपति जी को अपने सिर मे एक के बाद के विराजमान करते हुए आगे बढ रहे थे साथ ही स्वयं समिति के बच्चे व सदस्य ढोलक व मंजिरा बजाते हूवे भजन भी कर रहे थे । आपको बता दे जब श्री विघ्नहर्ता की डोली निकली तो नगर के लोग उत्साहित हो बप्पा को अपने सर मे बिठाने को आतुर थे समिति के सदस्यो ने सबका सम्मान भी किया व बारी बारी सभी को मौक़ा भी दिया।आपको बता दे की श्री विघ्नहर्ता के सदस्यो ने इस 10 दिवस 10 सेवा कार्य कर एक नया उदाहरण भी शहर को दिया। समिति के सदस्यो ने बताया की आने वाले समय मे इस सभी योजनाओ को और विस्तार कर सभी सेवाकार्य जारी रखेंगे । श्री विघ्नहर्ता परिवार की ओर से सदस्य पुष्कर साहू पंकज सिदार ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगीयो का हृदय से धन्यवाद और आभार ज्ञापित भी किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button