श्रीमती चित्रलेखा साहू भक्तिन माता राजिम पुरस्कार से सम्मानित हुई

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रत्येक वर्ष की भांति 7 जनवरी को राजिम के त्रिवेणी संगम पर राजिम जयंती समारोह का आयोजन करता है समारोह में विभिन्न क्षेत्र के प्रति भागियों को राजिम भक्तिन माता से सम्मानित किया जाता है सम्मान से जिसके तहत श्रीमती चित्रलेखा साहू को उनके दीर्घकालीन समाज सेवा को देखते हुए नारी सशक्तिकरण , नारी जागरण, समाज सेवा से भक्तिन माता राजिम पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रथम सोपान में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रमुख अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं कसडोल विधायक संदीप साहू थे।
द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी अति विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री तोखन साहू जी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू विशिष्ट अतिथि महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी , रामशिला साहू चंद्रशेखर साहू पूर्व मंत्री , मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण रोहित साहू विधायक राजिम , इंद्र कुमार साहू विधायक अभनपुर , इंद्र साव विधायक भाटापारा, ईश्वर साहू विधायक साजा , दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, ओंकार साहू विधायक धमतरी , बालेश्वर साहू विधायक जैजैपुर , भोलाराम साहू विधायक खुज्जी , दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव कार्यक्रम प्रभारी भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ , श्रीमती मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू जी श्रीमती शीलू साहू संयोजिका छ ग प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ सहित प्रदेश पदाधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में स्वजाति बंधु उपस्थित हुए श्रीमती चित्रलेखा साहू को भक्तिन माता राजिम पुरस्कार से सम्मानित करने पर श्रीमती शीलू साहू , मोहन कुमारी साहू बीजक साहू
सुमित्रा साहू डॉक्टर नारायण साहू श्री बी आर साहू ने बधाई द दी श्रीमती चित्रलेखा साहू ने प्रदेश साहू संघ तथा राजिम माता मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।