Blog

श्रीगणेश जी मंगला आरती का आयोजन-प्रातः 05 बजे की गई महाआरती

श्रीगणेश जी मंगला आरती का आयोजन-प्रातः 05 बजे की गई महाआरती

आरंग।श्री गणेशोत्सव पर्व अंतर्गत आज युवा ब्राह्मण समाज,आरंग द्वारा सुर्योदय से पहले प्रातः 05:00 बजे विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी का “मंगला आरती” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें प्रातः 05 बजे से गणेश जी का वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करके 05:30 श्रीगणपति जी की “महाआरती के रूप में मंगला आरती” की गई, पुष्पांजलि एवं महाप्रसाद के साथ उक्त कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस मंगला आरती कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य सुदीप शर्मा, सदस्य अमित शर्मा, आलोक शर्मा, अविरल शुक्ला,अक्षत शर्मा, नितिज्ञ शर्मा (शुभ), आदित्य शर्मा,आयुष शर्मा एवं युवा ब्राह्मण समाज के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, उक्त कार्यक्रम में परमानन्द दुबे, श्रीमती चंद्रप्रभा मिश्रा, सुरेश शर्मा, योगेश शर्मा, संदीप शर्मा एवं ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button