Blog

शिक्षकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न-सम्पर्क डिवाइस का किया वितरण

शिक्षकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न-सम्पर्क डिवाइस का किया वितरण

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग के मार्गदर्शन में सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा 13 प्राथमिक शालाओं के विकास खंड स्तरीय प्रधानपाठको का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण बीआरसीसी भवन प्रशिक्षण हाल में सम्पन्न हुआ। सम्पर्क डिवाइस का वितरण विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण रागिनी मेहरा, बिमलेश पाण्डेय जिला कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में डिवाइस के उपयोग, बच्चों के लर्निंग आउटकम में वृद्धि, बच्चों के टीएलएम अंग्रेजी, गणित किट के माध्यम से सीखने में आसानी होना बच्चों का झिझक दूर होना आदि विषय पर फोकस किया गया, प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शर्मा ने संसाधनों का उपयोग, सही क्रम सही ढंग से समझ एवं क्रियान्वयन आदि के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक वर्मा ने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन का किट बहुत उपयोगी और रोचक हैं,कक्षा तक इसका उपयोग सुनिश्चित करें।इस अवसर पर निसदा,भानसोज,खौली, मंदिरहसौद, अछोली, जरोद, फरफौद, चोरहाडीह, बनचरोंदा, मोहमेला, छतोना,अकोलीखुर्द प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक गण,शिक्षक गण व संकुल समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल मांझी, उगेश साहू, दीनदयाल साहू, विष्णु चेलक, विजय वर्मा,ताराचंद साहू आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button