शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में बाल संसद का हुआ गठन
बाल संसद का हुआ गठन, दिलेश्वर धीवर बनें प्रधानमंत्री
शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव मे शिक्षकों के नेतृत्व में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों की आम सभा में निर्वाचन द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। साथ मे आपदा प्रबंधन समिति, स्वच्छता समिति , ईको क्लब का गठन किया गया। बच्चों को विद्यालय के प्रधान पाठक संगीता रात्रे, बलराम नेताम, जितेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों का एक मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर करते है।
साथ ही साथ सभी बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। तत्पश्चात बच्चों की आम सभा में निर्वाचन द्वारा कक्षा पांचवी के छात्र दिलेश्वर धीवर प्रधानमंत्री,हितेश्वर धीवर शिक्षामंत्री,अंश कुर्रे खेल संस्कृति एवं खाद्यमंत्री ,भोलाराम धीवर, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,मयंक मूर्ति कृषि एवं पर्यावरण मंत्री, लेखराज धीवर सुरक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए। इको क्लब में इको क्लब प्रभारी अरविंद जांगड़े, ओमप्रकाश पटेल, नैतिक सोनवानी, रोहित धीवर, भुनेश्वर पुरैना ,समीर धीवर , लक्की यादव, स्वच्छता, समिति में कुणाल बांधे अध्यक्ष, उमेश धीवर, लक्की बंजारे, भावेश निर्मलकर वेद प्रकाश निर्मलकर, सतीश यादव,मानस टंडन, मोहन साहू परमेश्वर पटेल, धनंजय धीवर।।
कक्षा पहली से पांचवी तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कक्षा नायक का दायित्व दिया गया। जिसमें कक्षा पांचवी से हुमेंद्र पटेल, कुंदन साहू, कक्षा चौथी से रणवीर धीवर,यश कुमार साहू ,कक्षा तीसरी से तामेश्वर फेकर ,चिराग कुर्रे, कक्षा दूसरी से महेंद्र साहू, पंकज खुटे, कक्षा पहले से मुकुंद यादव, देवेंद्र धीवर । सभी के सहयोग के लिए 16 सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई। जिसमें प्रत्येक वर्ग से एक छात्र सदस्य हैं। सभी मंत्रियों के कार्य एवं दायित्व को भी बताया गया व सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवा कर उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। । इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्रीमती संगीता रात्रे, शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू, शिक्षक बलराम नेताम उपस्थित थे। संकुल समन्वयक श्री आशीष साहू द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाह करने को कहा गया।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र साहू ने, किया।