आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़जॉब-एजुकेशनमहासमुंद

शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुस्तक दान उत्सव का हुआ आयोजन

शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुस्तक दान उत्सव का हुआ आयोजन

शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ एवं इस वर्ष उत्तीर्ण हो चुके छात्रों ने आने वाले विद्यार्थियों को अपनी पुस्तकें दान की, जिससे बच्चे अपने घर में पढ़ सकें।


शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों ने पुस्तक दान किया। विद्यालय में उत्सव का आयोजन किया। उत्सव में पाठ्य पुस्तक के अलावा मुस्कान पुस्तकालय के विभिन्न पुस्तकों का वाचन बच्चों के द्वारा इच्छा अनुसार किया गया ।शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू ने पुस्तक के महत्व को बताते हुए कहा कि दुनिया में जितने भी सफल और महान लोग हैं सभी के अंदर एक आदत सामान्य है और वो है पढ़ने की आदत।

कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। आप चाहें किताब पढ़ें। समाचार पत्र पढ़ें, मैगजीन पढ़ें, ब्लाग पढ़ें, अपनी कक्षा के पुस्तक पढ़े, रोजाना पढ़ना न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदेमंद है बल्कि यह आपकी जानकारी बढ़ाता है। सोचने और जीने के नजरिये में भी बदलाव लाता है। बच्चों के शिक्षा को बाधा रहित बनाने के लिए पुस्तक दान उत्सव का आयोजन किया गया।


शासकीय प्राथमिक शाला तुमगांव में उत्तीर्ण हुए पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षा सत्र 2023-24के पुस्तकों को जमा किया एवं उन पुस्तकों को इस सत्र में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों को को वितरण किया, ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे पुस्तकों से जुड़े रहे।अपने कक्षा अनुरूप पुस्तक का पूरा उपयोग कर सके और सिखने- सीखाने का क्रम निरंतर चलते रहे। बच्चों के पालकों को भी इन पुस्तकों के उपयोग के बारे में बताया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा 75 विद्यार्थियों में ए प्लस ग्रेड 05, ए ग्रेड 11, बी प्लस ग्रेड 16 बी ग्रेड 12, सी प्लस ग्रेड 10 , सी ग्रेड 21 प्राप्त किए।
पुस्तक उत्सव कार्यक्रम में संस्था
प्रमुख संगीता रात्रे, शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू, बलराम नेताम, पालको मे ललित यादव, विमला बांधे, कुसमा कुर्रे, ममता विश्वकर्मा, गूंजा खुटे,रेवती पटेल, लोकेश्वरी धीवर, भागवती यादव, चमारीन यादव सभी उपस्थित रहे। शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू द्वारा जानकारी प्रेषित किया गया।

Related Articles

Back to top button