Blog

शाला प्रबंधन विकास समिति की बैठक-स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं परीक्षाफल का किया गया अनुमोदन-विद्यालय के अन्य लंबित समस्याओ पर भी हुई चर्चा

शाला प्रबंधन विकास समिति की बैठक-स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं परीक्षाफल का किया गया अनुमोदन-विद्यालय के अन्य लंबित समस्याओ पर भी हुई चर्चा

आरंग-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के शाला प्रबंधन विकास समिति,सह पालक-शिक्षक बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता एवं रेवाराम साहू विधायक प्रतिनिधी की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे विद्यालय के स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षाफल का अनुमोदन कर, विद्यालय के अन्य लंबित समस्याओ पर चर्चा कर समाधान हेतु छत्तीसगढ शासन के महत्वपूर्ण योजना सुशासन तिहार के अंतर्गत नियमानुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने व आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने वार्षिक परीक्षा में पूरक प्राप्त छात्र-छात्राओ के लिए सोलह अप्रैल से विशेष कक्षा लगाए जाने की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों एवं पालको से उक्त कक्षा में छात्र-छात्राओ को उपस्थित होने के लिए प्रेरित करने निवेदन किया परीक्षाफल की घोषणा पंद्रह अप्रैल को की जाएगी।बैठक में शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य व पालकगण मंशाराम बंजारे,भोलाराम निर्मलकर, परमेश्वर धीवर, शीतल बंजारे,अंजली सोनी, ललिता बंजारे,तोमीन बाई साहू,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान,रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, कमलेश कुमार यादव, लोकेश तुरकाने, दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव आदि उपस्थित रहे।प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने बैठक में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समापन की घोषणा की।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button