
सुकमा। आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में बने ऑफिसर मेस को शहीद स्वर्गीय आकाश राव गिरपुंजे के नाम से समर्पित किया गया। अब यह भवन “शहीद स्व. आकाश राव गिरपुंजे ऑफिसर मेस” के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण की सम्मानजनक सोच और शहीदों के प्रति आदर की भावना का प्रतीक है।
एक प्रेरणादायक पहल
एसपी चव्हाण सर की इस पहल से यह संदेश जाता है कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाती और उनके सम्मान में जो भी कदम उठाए जाते हैं, वे आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की प्रेरणा देते हैं।
समाज और विभाग की ओर से श्रद्धांजलि
इस मौके पर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने शहीद आकाश राव गिरपुंजे की वीरता और समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।