
रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बहु चर्चित शराब घोटाले मामले में ED ने कोर्ट में अंतिम चालान पेश किया है। जिसमें लगभग 29 हज़ार 800 से अधिक पन्नों का चार्जशीट पेश हुआ।
बताया गया कि, इस मामले में अब तक 80 से अधिक आरोपियों के खिलाफ चालान पेश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक चालान पेश हुआ है। वहीं अब कहा जा रहा है कि, अंतिम चालान पेश होने के बाद केस का ट्रायल शुरू होगा।



