Blog

शराबी बेटे की हरकतों से परेशान मां ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

शराबी बेटे की हरकतों से परेशान मां ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

महासमुंद/खल्लारी।
मामाभांचा के आश्रित ग्राम डोंगरीपाली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज और विवाद करने वाले बेटे को उसकी मां ने कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

खल्लारी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार 23 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे सूरज सोरी (26 वर्ष) अपने घर में शराब के नशे में अपनी मां रुक्मणी सोरी से गाली-गलौज कर रहा था। आए दिन बेटे की आदतों से परेशान मां को उस दिन स्थिति असहनीय लगी। गाली-गलौज के साथ धक्का-मुक्की होने पर रुक्मणी सोरी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से बेटे सूरज के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत डायल-112 को सूचना दी। घायल सूरज को जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, खल्लारी पुलिस ने आरोपी मां रुक्मणी सोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button