व्यापारी संघ ने पुलिस को सौपा ज्ञापन-की ये मांग

आरंग। नगर मे हो रही लगातार चोरी के चलते आरंग व्यापारी संघ द्वारा आज csp. रायपुर ग्रामीण लंबोदर पटेल व नगर निरीक्षक राजेश सिंह को पुलिस गश्त बढाने के लिए ज्ञापन सौपा। व्यपारियो ने मांग की है लगातार रात्रि पुलिस सायरन के साथ गाडिया शहर व कालोनी क्षेत्र मे नियमित घुमे जिससे चोरो के मन मे भय का वातावरण निर्मित हो । प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष सूरज शर्मा सचिव दिलीप चंद्राकर कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला संरक्षक संतोष चंद्राकर दीपक सोनी तथा शरद गुप्ता शामिल थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


