विधायक ने किया पंचायत सचिवों का सम्मान

महासमुन्द। राष्ट्रीय सचिव दिवस के अवसर पर 7जुलाई सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने पंचायत सचिवों को श्रीफल, साड़ी एवं स्वल्पाहार देकर सम्मानित किया। साथ ही सचिवगण के द्वारा विधायक श्री सिन्हा जी को गुलदस्ता एवं मोमेंटो भेंट किया। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम पंचायत सचिव करते हैं। इस दौरान सचिव चंद्रमणि चन्द्राकर, शिव कोसरे,जीवराखन बंजारे, बेनीराम चन्द्राकर, नारायण साहू, राजकुमार ध्रुव,गावस्कर मनिकपुरी,

शिव पटेल, खिलेश साहू, रमाकांत गोस्वामी, सुनिल प्रधान, परमानंद साहू, भूषण साहू, भूषण साहू, रोहित टंडन, ललित, शंकर साहू, जीवन कोसरे, राकेश साहू, मोतीलाल मेहरा,डुगेश्वर साहू, थानसिंग साहू, बलिराम साहू, आत्माराम साहू, डिगेश चक्रधारी, रामकुमार नायक,बलराम साहू, चिंतामणी साहू, बंशी पटेल, देवा पटेल, ओंकार दीवान, यशवंत भास्कर, किशोर धुरु, भेखराम बरीहा, राकेश जांगड़े, ओमप्रकाश साहू, डेविड मन्नाडे, प्रवीण बंजारे, हरिदास मनिकपुरी, माधुरी सुर्यवंशी, श्रीमती उमा धुव, नेहा उपाध्याय, श्रीमती कविता दीवान, श्रीमती दसोदा पटेल, माधुरी सिंह, रिमन धुव, ज्योति भास्कर, वर्षा बघेल, कमलेश्वरी साहू, प्रेमलता सुर्यवंशी, शबीना खान सहित बड़ी संख्या में सचिव गण उपस्थित थे।

