Blog

विधायक के प्रयास के चलते नवीन महाविद्यालय तामसिवनी को मिला परीक्षा केंद्र का दर्जा…

विधायक के प्रयास के चलते नवीन महाविद्यालय तामसिवनी को मिला परीक्षा केंद्र का दर्जा…

आरंग। छात्रो के मांग के अनुरूप विधायक इंद्र कुमार साहू के प्रयासों के चलते नवीन महाविद्यालय तामसिवनी को परीक्षा केंद्र का दर्जा मिल गया है अब छात्र छात्राओं को परीक्षा दिलाने आरंग महाविद्यालय नही जाना पड़ेगा।आपको बता दे की कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा तामासिवनी मे ही केंद्र रखने की मांग की गई थी। छात्रो की भावनाओ को देखते हुऐ भाजपा मंडल अध्यक्ष तोषण साहू जनभागीदारी समिति अध्य्क्ष विवेक तिवारी , निर्मल साहू ,रीवन लाल यादव, विनोद साहू जनभागीदारी के सदस्यो ने तत्काल क्षेत्र के विधायक को छात्रो की मांगों से विधायक इंद्र कुमार साहू को अवगत कराते हुए आवश्यक हस्तक्षेप का आग्रह किया था। विधायक ने तत्काल विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा पत्र ब्यवहार कर पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र को निरस्त कर तामासिवनी को परीक्षा केंद्र बनाने का मांग की। मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक की मांग पर नवीन महाविद्यालय तामासिवनी को पुनः परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश जारी किया। समस्त क्षेत्रवासियो एवं छात्रो ने निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू एव मंत्री टंकराम वर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button