विदेशी नागरिकों की अवैध बसाहट पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद, 28 जुलाई।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि राज्य में तेजी से फैल रही अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और बसाहट पर सख्त कार्यवाही की जाए। यह ज्ञापन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष सदानंद सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि विभिन्न सरकारी दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हजारों की संख्या में विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इन नागरिकों की उपस्थिति से छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और स्थानीय नागरिकों के अधिकारों पर संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही इन गतिविधियों के कारण राज्य में आपराधिक घटनाएं और सामाजिक तनाव भी बढ़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल देश से बाहर किया जाए और राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाया जाए।