विज्ञान विषयक प्रशिक्षण व शिशु वाटिका आवर्ती वर्ग सम्पन्न-78 आचार्य-दीदी बने सहभागी, वैज्ञानिक सोच पर दिया गया जोर

आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर, भानसोज में विज्ञान विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं शिशु वाटिका का आवर्ती वर्ग आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामावतार दुबे ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस प्रशिक्षण में रीवा संकुल के सात विद्यालयों क्रमशः मंदिर हसौद, भानसोज, रीवा, चंदखुरी, गुल्लू, खौली, फरफौद और गोढी से 78 आचार्य-दीदी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम का संचालन शिशु वाटिका संकुल प्रमुख रामानंद साहू ने किया। उन्होंने विज्ञान शिक्षण की नई तकनीकों, रचनात्मक प्रयोगों तथा बालकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।प्रशिक्षण को सभी आचार्य-दीदी ने अत्यंत उपयोगी व प्रेरणादायी बताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
विनोद गुप्ता-आरंग



