Blog

“विजयी भव” संगोष्ठी-आरंग में आयोजित हुआ बहुआयामी जागरूकता सत्र….

“विजयी भव” संगोष्ठी-आरंग में आयोजित हुआ बहुआयामी जागरूकता सत्र….

आरंग. छत्तीसगढ़ रायपुर ज़िला कलेक्टर गौरव के सूदूरदर्शी निर्देशों के अंतर्गत, अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, आरंग में “विजयी भव” नामक बहुआयामी संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस बौद्धिक व सामाजिक चेतना से परिपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विख्यात शिक्षाविद् एवं मार्गदर्शक डॉ. चुन्नीलाल शर्मा के नेतृत्व में हुआ, जिनकी सूझबूझ और प्रखर दृष्टि ने पूरे आयोजन को गंभीरता और गरिमा प्रदान की।इस ज्ञान-विस्तारक सत्र में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने सहभागिता दी। यातायात विभाग से एएसआई टी.के. भोई ने यातायात नियमों का विस्तृत एवं प्रेरक विवेचन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों में यातायात अनुशासन के प्रति नई सजगता उत्पन्न की। उनके साथ महेश कुमार प्रधान भी उपस्थित रहे, जिनके संगठनात्मक कौशल ने आयोजन के सुचारु संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड क्रॉस सोसायटी से देव कुमार कुर्रे ने आपातकालीन परिस्थितियों में सीपीआर(Cardiopulmonary Resuscitation) की व्यावहारिक प्रदर्शनी दी, जो जीवन-रक्षा की अनमोल तकनीक है। नशा मुक्ति केंद्र से सौरभ तिवारी ने मद्यपान एवं मादक पदार्थों के शरीर, मन और समाज पर पड़ने वाले घातक प्रभावों का मार्मिक चित्रण किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ज्योति मैम ने बाल कल्याण और लैंगिक समानता के महत्व पर विशेष बल दिया।टीम लीडर डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य-निर्धारण और करियर-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया, वहीं साइबर सुरक्षा पर सत्र में इंटरनेट और मोबाइल उपकरणों के सुरक्षित उपयोग की बारीकियों को स्पष्ट किया गया। इन सभी विषयों का सम्मिलित प्रभाव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व-विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और आत्म-अनुशासन को एक नए आयाम तक ले गया।शाला विकास समिति के अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रायपुर कलेक्टर और उनके टीम को साधुवाद दिया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार शर्मा अपने संपूर्ण विद्यालयीन स्टाफ के साथ उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। “विजयी भव” केवल एक संगोष्ठी नहीं बल्कि यह एक प्रेरक मंच सिद्ध हुई, जिसने आरंग के शैक्षिक परिदृश्य में बौद्धिक परिपक्वता और नैतिक उन्नयन का दीप प्रज्वलित किया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button