Blog

विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार-विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच ने सबको किया प्रभावित….

विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार-विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच ने सबको किया प्रभावित….

आरंग। आज मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली एवं एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षिक हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग एन पी कुर्रे एवं विकासखंड केंद्र स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के संयुक्त निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रोजेक्ट, चलित मॉडल, विज्ञान नाटिका, क्विज प्रतियोगिता के द्वारा प्रस्तुत करते हुए सभी को प्रभावित किया, विद्यार्थियों ने पर्यावरण एवं विज्ञान दोनों पर फोकस करते हुए साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सोसाइटी, बीजों का अंकुरण, हर्बल अनाज सुरक्षा गोली, श्वशन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, परिसंचरण तंत्र, इसरो चंद्रयान-3, कृषि पवन चलित घंटी, जनरेटर, जल संग्रहण, सूर्य चंद्र ग्रहण, कारपेट यंत्र, सौर ऊर्जा,ध्वनि का कान से ब्रेन तक जाना आदि थीम पर सराहनीय प्रदर्शन किया जिसमें आरंग, खमतराई, गुल्लू, बनरसी, मंदिर हसौद, चरोदा, नारा, पचेड़ा, फरफोद,भिलाई परसकोल, बोडरा,बड़गांव, चपरीद, रसनी, छटेरा आदि के पूर्व माध्यमिक एवं हाई व हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की सहभागिता रही इस अवसर पर प्राचार्य कन्या आरंग सरोजिनी केरकेट्टा, विकासखंड स्तर समन्वयक व्याख्याता डी के रहंगडाले एवं निर्णायक गण व्याख्याता क्रमशः भास्कर प्रसाद यादव,महेश अग्रवाल, विनीता वर्मा, हेमलता यादव एवं संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, दीपक दुबे, सुरेन्द्र चंद्र सेन, रोशन चंद्राकर,पोखन साहू, विजय देवांगन, शेख मोहम्मद , नूतन मंडले, धनंजय साहू,होरिलाल पटेल, शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव एवं व्याख्याता, शिक्षक क्रमशः अपर्णा तिवारी, नीलोफर खान, तारकेश्वर डडसेना, चैतन्य चंद्राकर, संतोष लहरी, शबनम शेख, इंदिरा प्रजापति, चंपा साहू, केसर वंदे, तोरण साहू, सरिता चंद्राकर, अशोक साहू, चित्रा देवांगन आदि सभी की सहभागिता रही। सहभागी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया ज्ञात हो की चयनित विद्यार्थी आगे जिला स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे।सभी प्रतिभागियों को बीआरसीसी वर्मा सर एवं वरिष्ठ व्याख्याता राहंगडाले सर ने प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा आभार प्रदर्शन सीएसी दीपक दुबे ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button