Blog

विकसित भारत बिल्डथान 2025 के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री बात करेंगे बेलसोंडा विद्यालय की मेघना औऱ अहिल्या से llll

विकसित भारत बिल्डथान 2025 के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री बात करेंगे बेलसोंडा विद्यालय की मेघना औऱ अहिल्या से llll

विकसित भारत बिल्डथान 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के तीन जिलों का चयन हुआ है जिसमे हमारे महासमुंद जिले से कक्षा दसवीं की छात्रा कु. मेघना चंद्राकर औऱ कक्षा बारहवीं की छात्रा कु. अहिल्या साहू से आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बात करेंगे l बेलसोंडा विद्यालय की मेघना औऱ अहिल्या से आज सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच उक्त कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अटल नवाचार मिशन (AIM ) के सहयोग से आयोजित हो रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों क़ो आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फार लोकल तथा समृद्ध भारत जैसे विषयों पर विचार, डिज़ाइन औऱ प्रोटोटाइप बनाने के लिए प्रेरित करना है जो कि विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा l वास्तव मे यह अदभुत क्षण होगा जिस समय स्वयं देश के प्रधानमंत्री बेलसोंडा विद्यालय की बालिकाओं से इस विषय पर चर्चा करेंगे l कु. मेघना चंद्राकर औऱ कु. अहिल्या साहू क़ो विद्यालय के व्याख्याता एवं नवाचार के सक्रिय सदस्य श्री जगदीश सिन्हा द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है जिसका परिणाम आज देखने क़ो मिलेगा l विदित है कि कु. मेघना चंद्राकर सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर एवं कु.अहिल्या साराडीह की हेमलाल साहू की सुपुत्री है l पत्रकार जगत बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करती है l

Related Articles

Back to top button