
लाफिन खुर्द में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 02 मई से 10 मई तक…..
महासमुंद – ग्राम लाफिन खुर्द में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रवचनकर्ता महंत गोवर्धन शरण व्यास जी सिरकट्टी आश्रम के मुखारविंद से कथा श्रवण कराया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में प्रथम दिवस
2 मई गुरुवार को जल कलश स्थापना, गौकर्ण पूजा, वेदी पूजा के साथ भागवत स्थापना का श्री गणेश हुआ है।
3 मई शुक्रवार को कथा प्रारंभ, परीक्षित जन्म, वराह अवतार
4 मई शनिवार को कपित अवतार, नरसिंह अवतार
5 मई रविवार को वामन अवतार नरसिंह अवतार
6 मई सोमवार श्री राम जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्मोत्सव
7 मई मंगलवार श्री कृष्ण लीला,माखन चोरी, गिरिजा पूजा
8 मई बुधवार रासलीला, रुक्मणी विवाह
9 मई गुरुवार सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, होती चढ़ोत्री,शोभायात्रा और अंतिम दिवस
10 मई शुक्रवार को गीता उपदेश, हवन पूजन,पूर्णाहुति के साथ भोग भंडारा का आयोजन किया गया है।

प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9:00 से 12:00 एवं शाम 3:00 से 6:00 तक गौशाला चौक पानी टंकी के पास महंत गोवर्धन शरण व्यास जी के मुखारविंद से श्रवण कराया जाएगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह के आयोजन कर्ता धुरूत राम साहू और श्रीमती किरण ( हिरण) साहू के द्वारा सभी जनों को पधार कर कथा का अमृत पान कर अक्षय पुण्य के भागी बनने की अपील किया है।