Blog

लाफिन खुर्द में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष ग्राम सभा, बुजुर्गों का हुआ सम्मान

लाफिन खुर्द में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष ग्राम सभा, बुजुर्गों का हुआ सम्मान

लाफिन खुर्द, 2 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत लाफिन खुर्द में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रशासन के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती माधुरी चौहान ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों तक पहुँचाई और बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम सभा के दौरान विकास कार्यों पर चर्चा की गई तथा ग्रामीणों से उनके सुझाव भी प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जानकी साहू उप सरपंच व पंचों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सरपंच श्रीमती जानकी साहू ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा और ग्राम स्वराज का मार्ग दिखाता है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता, सहयोग और सामूहिक विकास के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया।

विशेष रूप से, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर पंचायत द्वारा ग्राम के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह से उपस्थित बुजुर्ग भावुक हो उठे और पंचायत को आशीर्वाद दिया।

ग्राम सभा का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने तथा ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button