Blog

लाफिन खुर्द में धूम धाम से मनाया गया भक्त गुहा निषाद राज जयंती, प्रभु श्री राम , भैय्या लक्ष्मण, माता सीता के साथ निषाद राज गुहा की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

लाफिन खुर्द में धूम धाम से मनाया गया भक्त गुहा निषाद राज जयंती, प्रभु श्री राम , भैय्या लक्ष्मण, माता सीता के साथ निषाद राज गुहा की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

ग्राम लाफिन खुर्द में आज गुरुवार को भक्त गुहा निषाद राज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से निषाद समाज द्वारा जयंती को लेकर तैयारी की गई थी। प्रभु श्री राम ,लक्ष्मण , माता सीता के साथ भक्त गुहा निषाद राज के पूजा अर्चना कर समाज एवं ग्राम में सुख संपति की कामना किया गया। दोपहर बाद ग्राम में निषाद समाज और ग्रामीणों के द्वारा झांकी निकाला गया जिसमें छोटे छोटे बच्चो को प्रभु श्री राम, भैय्या लक्ष्मण, और माता सीता के साथ ही भक्त गुहा के रूप में तैयार किया गया था। शनि मन्दिर निषाद समाज के भवन के पास से झांकी निकाला गया जिसे पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया । ग्रामीणों द्वारा झांकी का जगह जगह स्वागत कर आरती उतारा गया। ग्राम भ्रमण के दौरान शिवकुमार निषाद, बलीराम निषाद, गोमतु, बिरजू, टकेश, मोहन निषाद, खोमन, मनोज सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button