Blog

लाफिन खुर्द में क्रिकेट का महासंग्राम। 21 दिसंबर से होगी भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता, 32 टीमें लेंगी

लाफिन खुर्द में क्रिकेट का महासंग्राम 21 दिसंबर से होगी भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता, 32 टीमें लेंगी हिस्सा

महासमुंद- जिले के ग्राम लाफिन खुर्द में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 दिसंबर 2025 से होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में केवल 32 टीमों को ही भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लाफिन खुर्द, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) में किया जाएगा, जो महासमुंद मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आकर्षक नकद पुरस्कारों की भरमार

आयोजक समिति द्वारा

विजेता टीम को ₹40,001

उपविजेता टीम को ₹20,001

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹10,001

का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को होम थियेटर एवं ₹501 नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान हैट्रिक लगाने, हैट्रिक विकेट लेने, छक्का, चौका, अर्धशतक, शतक, मेडल ओवर सहित कई व्यक्तिगत उपलब्धियों पर भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा।

प्रतियोगिता के नियम

प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी।प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगासेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले 8-8 ओवर के होंगेप्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी अनिवार्य होंगेएक टीम से एक ही गांव के खिलाड़ी खेल सकेंगेबाहरी खिलाड़ी पाए जाने पर टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगानशे की हालत में किसी भी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं होगी

अम्पायर व आयोजन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा

एंट्री और पंजीयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एंट्री फीस ₹2501 निर्धारित की गई है। टीम को अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए ₹1000 अग्रिम जमा करना अनिवार्य होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आयोजन समिति की तैयारी

आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आयोजन में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

संपर्क सूत्र टीम पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें —

ज्ञानेंद्र साहू: 9171025226

शेखर साहू: 8889954385

युवराज राजपूत: 8120219657

Related Articles

Back to top button