Blog

रीवा उपार्जन केंद्र-1.62 करोड़ रु के 6841 क्विंटल धान की हुई खरीदी-किसानों को 1.16 करोड़ रु का हुआ भुगतान-46 लाख रु की ऋण वसूली

रीवा उपार्जन केंद्र-1.62 करोड़ रु के 6841 क्विंटल धान की हुई खरीदी-किसानों को 1.16 करोड़ रु का हुआ भुगतान-46 लाख रु की ऋण वसूली

आरंग। रीवा धान उपार्जन केंद्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तेजी से जारी है। खरीदी के शुरुआती सप्ताह में ही केंद्र ने 6841 क्विंटल धान की खरीदी करते हुए कुल 1.62 करोड़ रुपये का उपार्जन दर्ज किया है। वहीं किसानों को अब तक 1.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। भुगतान प्रक्रिया को और तेज करने के लिए विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।किसानों द्वारा लिए गए ऋण की वसूली भी केंद्र में ही की जा रही है। इस वर्ष किसानों पर कुल 3.84 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है, जिसके अनुरूप शुरुआती सप्ताह में ही 46 लाख रुपये की वसूली कर ली गई है। अधिकारी इसे सकारात्मक शुरुआत मान रहे हैं।धान खरीदी केंद्र रीवा के नोडल अधिकारी योगेश दास पनिका ने जानकारी देते हुए कहा कि उपार्जन केंद्र में 17 प्रतिशत से कम नमी वाले धान को ही खरीदा जा रहा है। किसानों को नमी मानक का पालन करते हुए धान लेकर आने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।पनिका ने बताया कि केंद्र में तौल, पंजीयन, भुगतान और ऋण समायोजन की सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था और छाया जैसे मूलभूत इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।किसानों ने बताया कि इस बार खरीदी व्यवस्था सुचारू होने से उन्हें राहत मिल रही है। तौल में समय की बचत और त्वरित भुगतान से उपार्जन केंद्र के प्रति भरोसा बढ़ा है।रीवा उपार्जन केंद्र की यह प्रारंभिक रिपोर्ट संकेत देती है कि आगामी दिनों में धान खरीदी और वसूली दोनों ही प्रक्रियाएं और तेजी पकड़ेंगी, जिससे किसानों को समय पर आर्थिक लाभ मिल सकेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button