रीना साहू ने राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

रीना साहू को राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 31000 पुरस्कार राशि एवं गौमय कीट से सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय छग शासन, महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर के पत्रानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य भर में आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर के निर्देशानुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संबद्ध महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय स्तर एवं जिला स्तर प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया । उक्त परीक्षा में दिनांक 20 अप्रैल 2025 को श्री गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल, न्यू पंडरी रोड, सेक्टर-4, देवेन्द्र नगर, रायपुर में तृतीय चरण में विजेता प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित हुआ जिसमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद से प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के मार्गदर्शन एवं श्री अजय कुमार राजा गौ विज्ञान परीक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कु रीना साहू एमएससी रसायनशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर, कु वर्षा गजेंद्र बी ए अंतिम वर्ष एवं कु उर्मिला साहू बीकॉम अंतिम वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । जिसमें कु रीना साहू एमएससी रसायनशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l रीना साहू को गौमय किट एवं 31000 रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे ने हर्ष व्यक्तकर्ते हुए शुभकामनाएं दी । साथ ही महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ. रीता पांडेय, डॉ. मालती तिवारी, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ ई पी चेलक, डॉ दुर्गावती भारतीय, परीक्षा प्रभारी प्रो. अजय कुमार राजा, डॉ. सीमारानी प्रधान, श्री प्रदीप कन्हेर विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, श्रीमती सरस्वती सेठ, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री मनबोध चौहान, डॉ. प्रियंका चक्रधारी, श्रीमती मनीषा बेहरा, श्री आशुतोष गोस्वामी, डॉ. जगदीश सत्यम, श्री मुकेश साहू, श्री दिलीप लहरे, सुश्री परवीन करीम, सुश्री नम्रता तंबोली, डॉ. गरिमा चंद्राकर, सुश्री शिवानी तावेरकर, सुश्री रेणुका साहू, श्री प्रकाशमणि साहू, श्री रोहित ढीमर, रीना साहू के माता पिता सहित महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया ।