
अयोध्या – राम नगरी अयोध्या में आज प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग उपस्थित रहे.
पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी प्राण-प्रतिष्ठा
मालूम हो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हुआ था. देशभर से कई भक्तों ने राम मंदिर के लिए दान दिया. ऐसे में आइए जानते हैं राम मंदिर में अब तक सबसे बड़ा दान किसने किया है?
मंदिर में अब तक सबसे बड़ा दान किसने किया?
राम मंदिर निर्माण में अब तक सबसे बड़ा दान आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने दिया. उन्होंने अकेले 11.3 करोड़ रुपये दान किए. अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में उनके अनुयायियों ने 8 करोड़ रुपये और दान दिए.
अब तक की दान राशि कितनी है?
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, अब तक मंदिर निर्माण के लिए देशभर से कुल 5,500 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिला है. केवल जनवरी 2024 में ही दो दिनों में भक्तों ने 3.17 करोड़ रुपये दान किए थे.
सोना (गोल्ड) भी दान में दिया
सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार वी लक्षी और उनके परिवार ने 101 किलो सोना दान किया. इस सोने का मूल्य लगभग 68 करोड़ रुपये था. इसे मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और पिलर्स की सजावट में इस्तेमाल किया गया.
अंबानी परिवार का योगदान जानें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुकेश अंबानी ने मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया. उनके परिवार ने व्यक्तिगत रूप से भी अलग-अलग सेवाओं में योगदान किया.
कई और बड़े कारोबारियों ने भी दिया था दान
राम मंदिर को देश के कई बड़े व्यापारियों और संगठनों ने भी दिल खोलकर दान दिया था. इनमें गुजरात के गोविंद भाई ढोकलिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया था.
वहीं सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ने भी राम मंदिर को 11 करोड़ रुपये का दान दिया था.
पटना महावीर मंदिर की तरफ से भी राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये का दान आया था.
ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने भी 11 करोड़ रुपये का डायमंड क्रॉउन राम मंदिर में दान किया था.
महेश कबूतरवाला ने भी राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया था
इनके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार 2022 में फंडिंग कैंपेन शुरू होने के बाद देशभर के लोगों ने भी राम मंदिर के लिए बढ़-चढ़कर दान किया था. इस फंडिंग कैंपेन के शुरू होने के पहले दिन ही देशभर से राम भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दान की थी.




