
रायपुर। राजधानी रायपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। जहां एक नर्सिंग स्टाफ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान प्रियंका दास(23) के रूप में हुई। जो टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के कमरे में अकेले रहती थी और MMI नारायणा हॉस्पिटल में नर्सिंग की ड्यूटी करती थी। आज सुबह जब उसकी सहेलियों ने उसे फोन किया तो जवाब नहीं मिला। इसके बाद साथी कर्मचारी जब कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
वहीं किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो प्रियंका खून से सनी लाश मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कमरे को सील कर एफएसएल टीम को बुलाया। हत्या के पीछे आपसी परिचय या विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।