Blog

राजधानी में एक दिवसीय फैशन प्रदर्शनी, कोलकाता–जबलपुर से पहुंचे डिजाइनर्स 

रायपुर।  राजधानी में एक दिवसीय “गुनेशा” फैशन प्रदर्शनी के करवाचौथ एवं दिवाली एडिशन का आयोजन 8 अक्टूबर को कचना स्थित आनंदम वर्ल्ड सिटी के क्लब हाउस में संपन्न होगा,उक्त जानकारी देते हुए आयोजिका सोनाली सलूजा ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा।

वही प्रदर्शनी में हिस्सा लेने कोलकाता एवं जबलपुर से करीब 30 डिजाइनर्स राजधानी पहुंचे है जहां करवाचौथ कलेक्शन सहित ज्वैलरी,एक्सेसरीज,होम डेकोर,किड्स वेयर सहित डिजाइनर कुर्तियां,सूट एवं साड़ी उपलब्ध रहेगी। आयोजिका ने बताया कि प्रदर्शनी में फैशन और पैशन के मिलन वाले आकर्षक पोशाक देखने को मिलेगे। वही कार्यक्रम में बेहद ही शानदार, खूबसूरत अंदाज में सुंदरता के साथ पारंपरिक वेष–भूषा को दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button