छत्तीसगढ़

रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्मों का गंदा खेल, मौके पर आ पहुंची पुलिस, दो लोगों को गिरफ्तार

नागपुर। नागपुर शहर से पुलिस ने ऑपरेशन शक्ति अभियान के तहत एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां प्रमिला प्रकाश होटल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन लड़कियों का भी रेस्क्यू किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

दरअसल, पुलिस को लंबे से समय सूचना मिल रही थी। शहर के प्रमिला प्रकाश होटल में अवैध धंधा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक को भेजकर होटल में जांच कराई और प्लानिंग के साथ होटल में छापा मारा। इस दौरान दो मुख्य आरोपी कंचन नीमजे और दीपक हेमंत कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर तीन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। बताया गया कि, रैकेट संंचालक युवतियों को कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर फंसाते थे और उनसे देह व्यापार करवाते थे।

बताया गया कि, ऑपरेशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ महीनों से शहर में मानव तस्करी और सेक्स रैकेट के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस संचालकों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button