Blog

मोदीमय हुआ बिहार, NDA की बढ़त को लेकर राजधानी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

रायपुर।  बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार NDA लगातार आगे बढ़ रही है। वहीं एनडीए की बढ़त को लेकर राजधानी रायपुर में जश्न शुरू होगा है। भाजपा कार्यालय में भारी जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढ़ोल नागाड़े, मिठाई बाँट कर मना रहे हैं।

बता दें कि, बिहार में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता और नेता पहुंचने लगे। मिठाईयां बाट कर जश्न मनाया और ढोल पर थिरकते नजर आए। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी,उज्ज्वल दीपक जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,जिला महामंत्री अमित मेशरी,गुंजन प्रजापति सहित महिला नेत्रियां मौजूद रही।

 वहीं इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने ट्वीट कर कहा कि, मैं बिहार होकर आया हूं, बांकीपुर विधानसभा, हाजीपुर विधानसभा, पातेपुर विधानसभा, पटना साहिब विधानसभा में जनता से मिलकर संवाद कर आया हूं। उन्होंने कहा कि, मैंने जनता का मन पढ़ लिया था, पूरा बिहार मोदीमय है, NDA को मिल रही ये प्रचंड बढ़त “मोदीमय बिहार” पर बिहार की जनता की मुहर है।

Related Articles

Back to top button