Blog

मूसलाधार बारिश से कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी, खाद व सामान डूबे

मूसलाधार बारिश से कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी, खाद व सामान डूबे


महासमुंद। जिले में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण अंचलों में तबाही मचा दी। सुबह 11 बजे से शुरू हुई बारिश देर शाम तक लगातार जारी रही, जिससे कई गांवों में बस्तियों तक पानी घुस गया। ग्राम लहंगर, कुकराडीह और तेंदवाही में बारिश का पानी घरों के अंदर पहुंच गया है, जिससे घरेलू सामग्री और खेती के लिए रखे रासायनिक खाद पूरी तरह से भीग गए हैं।

लहंगर गांव के ग्रामीण लक्ष्मण साहू और राधे लाल सिंहा ने बताया कि सुबह से ही लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गांव की बस्ती में करीब एक फीट तक पानी भर गया। पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के चलते यह पानी सीधे घरों में घुस आया।

कई घरों में बिस्तर, कपड़े, राशन सामग्री भीग गए हैं। वहीं खेतों में डालने के लिए लाए गए खाद के बोरे भी इस पानी में खराब हो गए हैं।

इसी तरह तुमगांव क्षेत्र के ग्राम कुकराडीह और तेंदवाही में भी हालात चिंताजनक हो गए हैं। तेंदवाही गांव के छन्नूलाल साहू, सालिक साहू और छोटू यादव के घरों में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों ने जरूरी सामानों को पलंग और ऊंची जगहों पर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई घरों में राशन, बर्तन, कपड़े और स्कूल बैग तक पानी में भीग चुके हैं, और खाद भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के इस संकट से निजात दिलाने के लिए तत्काल निकासी की व्यवस्था की जाए, साथ ही खराब हुए खाद व सामग्री का मुआवजा भी दिया जाए।

Related Articles

Back to top button