मुख्य अतिथि माननीय महाराजा कमलचंद्र भंजदेव जी राजमहल जगदलपुर जिला बस्तर ने धानी मानिकपुरी को शिखर सम्मान से किया सम्मानित

रायपुर। साहित्य के क्षेत्र में अलग-अलग श्रृंगारिक रचना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली श्रीमती धानी मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय शिखर सम्मान 2025 में मुख्य अतिथि माननीय महाराजा कमलचंद्र भंजदेव जी राजमहल जगदलपुर जिला बस्तर से सम्मानित किया है। शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संबद्ध धरोहर हमारे गौरव के तत्वाधान में लोककला साहित्य पर संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह 1 सितंबर 2025 को वृंदावन सभा कच्छ सिविल लाइन रायपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलाकार, रचनाकार, शिक्षाविद्, चिकित्सक, मातृशक्ति, पत्रकार, कृषक एवं समाजसेवी को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धी हासिल करने पर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि , जगदलपुर के राजमहल के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव जी,अध्यक्षता रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथियों ने गरियाबंद निवासी श्रीमती धानी मानिकपुरी को शिखर साहित्य राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। श्रीमती धानी ने साहित्य के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रृंगारिक रचना में योगदान दे चुकी हैं। इस उपलब्धी के कारण उन्हें शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती धानी मानिकपुरी ने कहा कि यह पल मेरे लिए भावपूर्ण रहा। इसका श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता व पति डॉ. विक्रम दास मानिकपुरी को दिया है।
श्रीमती धानी मानिकपुरी बचपन से ही अलग-अलग प्रकार की रचना में रुचि रखती आ रही है। इससे पहले भी बड़े मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं। कार्यक्रम में धरसींवा जनपद पंचायत अध्यक्ष सकुंतला ढिलेंद्र सेन, धरसींवा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, उद्योग एंव सहकारिता समिति जिला पंचायत रायपुर के सभापति सविता चंद्राकर, जगदलपुर के पद्मश्री अनूप रंजन पांडे, बालोद के पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. मन्नु लाल चेलक समेत भारी संख्या में सात्यिकार, रचनाकार शिक्षाविद्, डॉक्टर्स समेत अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
