छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, कई बड़े फैसलों की संभावना

 रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की 29वीं बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रिपरिषद के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय आज सुबह 11:30 बजे सिविल अपने निवास से रवााना होकर 11:55 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुचेंगे.

इसके बाद वे दोपहर 12:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद 3:30 बजे से 6:00 बजे तक मुख्यमंत्री साय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं शाम 6:25 बजे वे अपने निवास लौटेंगे, जहां उनका समय आरक्षित रहेगा.

Related Articles

Back to top button